This post will provide the most trending and famous Radha Krishna love quotes and many other quotes. Radha Krishna is known as the symbol of love. In the world, the best couple is known as Radha Krishna. Every morning people send messages to his family, friends, and relatives with a Radha Krishna good morning images and quotes. Also, the Radha is known as the goodness shakti of the lord. Krishna is many types of name is in the world like Makhan chor, Brij, Daruk, Govind, Gopal and many more...
![]() |
Quotes about radha krishna's love in hindi |
Radha Krishna Love Quotes in Hindi
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं, राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं। – जय श्री राधे कृष्ण !
प्रेम वो नहीं इज़हार किया जाये प्रेम तो वो है जो
महसूस किया जाये प्रेम वो नहीं जो पाया जाये
प्रेम तो वो है जो जिया जाये।
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ,
जहाँ में नहीं हूँ
राधा ने मुस्कुरा के कहा,
बस मेरे नसीब में।
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती।
राधा ने कृष्ण से पूछा
आपने मुझसे शादी क्यों नहीं की ?
कृष्ण ने जवाब दिया
शादी तो दो लोगो के बीच होती है
परन्तु राधा तुम और में तोह एक हैं।
राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी।
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था..,
दुनिया को प्रेम का सही अर्थ जो समझाना था।
Quotes about Radha Krishna's Love in Hindi
प्रेम की दावा बहुत लोग करते है लेकिन प्रेम की शक्ति, उन्हें प्राप्त होती है जो बिना किसी भय के प्रेम निभाने, का सहस रखते हैं। – राधे-राधे !
पलके झुके और नमन हो जाये मस्तक झुके और वंदन हो
जाये ऐसे नज़र कहा से लाऊ की तुझे याद करू और
तेरे दर्शन हो जाये।
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
राधा की चाहत हैं कृष्ण, उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण, चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण, दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं – राधे कृष्ण राधे कृष्ण।
पाने को ही प्रेम कहे,
जग की ये है रीत..
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी
राधा-कृष्णा की प्रीत।
कुछ तोह बात है साहब मोहब्बत में
वरना सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों
का राजा होकर
एक राधा के लिए नहीं तरसता।
जो हैं माखन चोर, जो हैं मुरली वाला,
वही हैं हम सबके दुःख दूर करने वाला।
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे।
अपने जीवन की तुलना किसी के साथ नही करनी चाहिए . !
सूर्य और चंद्रमा के बीच कोई तुलना नही जब जिसका का वक्त आता है ,
तो चमकता है !!
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था। – प्रेम से बोलो राधे-राधे !
कितना बेबस हो जाता है इंसान जब किसी
को खो भी नहीं सकता और उसका हो भी नहीं सकता।
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी..!!
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है ठीक वैसे ही जैसे,
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है।
![]() |
Radha krishna love status in hindi |
कृष्णा शायरी इन हिंदी
संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे...
किसी को चाह कर छोड़ देना कोई बड़ी बात नहीं
किसी को छोड़कर भी चाहो,
तोह पता चले की प्रेम किसी कहते हैं।
...राधे राधे...
हे कान्हा, तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं,
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए।
पाने को ही प्रेम कहे, जग की ये है रीत
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी, राधा-कृष्णा की प्रीत।
बंधन रिश्तों का नहीं एहसासों का होता है, जहाँ एहसास खत्म वहां रिश्ता खत्म्म..!
गोकुल मैं हैं जिनका वास, गोपियो संग करे निवास, देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया, ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया। – जय श्री राधे कृष्णा !
संसार तुम्हे नहीं पकड़ता तुमने ही संसार को पकड़ा है
मकान टुटा जाते है तो तुम रोते हो लेकिन जब तुम चले
जाओगे तो मकान से एक भी अंशु नहीं गिरेगा मकान
को कुछ फर्क नहीं पड़ता।
राधा मुरली-तान सुनावें
छीनि लियो मुरली कान्हा से
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें
राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें।
***जय श्री राधे कृष्णा***
किसी की सूरत बदल गई, किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ “राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई।
![]() |
Best quotes on radha krishna love |
Also Read,
Romantic Radha Krishna Good Morning Quotes
राधा ने किसी और की तरफ
देखा ही नहीं
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गयी
कान्हा के प्यार में पड़ गयी
और खुद प्यार की परिभाषा हो गयी।
राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे।
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।
प्रेम मृत्यु के बाद मोक्ष पाने का मार्ग नहीं प्रेम जीवन में जीवन जीने की अनुभूति है..!
रिश्तो की लंबीकतारों से क्या लेना, दिल से हो तोमेरा कृष्ण ही काफी है – जय श्री कृष्णा !
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका
गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।
श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है।
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी..!!
जिस इंसान ने कभी ग़लती नहीं की उसने.. कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नहीं की।
राधे राधे, राधे कृष्ण
राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा, जिस पर हो जाए,
भगवान को पाए, मौज उड़ाए, सब सुख पाए।
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।
![]() |
Radha krishna love quotes in hindi |
Sad Radha Krishna Quotes in Hindi
उनका वादा भी अजीब था कि जिन्दगी भर साथ निभाएंगे हमने भी नहीं पूछा कि प्रेम के साथ या यादों के साथ..!
जिस दिन आपके सामने कोई समस्या न, आये –आप यकीन कर सकते है, कि आप गलत रास्ते पर सफर कर रहे है – जय श्री राधेकृष्ण !
बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया, बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म। – राधे-राधे !
बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं,
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं।
रंग बदलती दुनिया देखी, देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।
अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है।
गोकुल मैं हैं जिनका वास
गोपियो संग करे निवास
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
भरोसा
एक रिश्ते की
सबसे महंगी शर्त है।
राधे राधे, राधे कृष्ण
अगर जिंदगी को कामयाब बनाना तो याद रखें पांव भले ही फिसल जाए पर जुबान को कभी मत फिसलने देना ।।
जय श्री राधा कृष्ण
सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर निकाह होता,
तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता।
प्यार तो हमारा राधा कृष्णा के जैसा ही होगा
चाहे हम एक दूसरे की किस्मत में न हो |
![]() |
Radha krishna's love quotes in hindi |
Unconditional Radha Krishna star Bharat quotes in Hindi
प्रेम पूरा हो तो श्री राम जैसा हो ,
और अधूरा हो तो राधे श्याम जैसा हो।
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता, तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता। – जय श्री राधे कृष्ण !
जो लोग मन मे उतरते है,
उन्हें संभालकर रखिये।
जो लोग मन से उतरते है,
उनसे संभलकर रहिये...!!
दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा,
कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ कृष्णा।
राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नही,
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई कान्हा के प्यार में पड़कर,
वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई।
जमाने से नहीं हम तन्हाई से डरते हैं।
प्यार से नहीं हम रुस्वाई से डरते हैं।
दिल में उमंग हैं तुम्हे मिलने की
पर मिलने के बाद आने वाली जुदाई से डरते हैं।।
उम्मीद एक ऐसी ऊर्जा है,
जिससे जिंदगी का,
कोई भी अंधेरा हिस्सा,
रोशन किया जा सकता है ।।
जय श्री राधा कृष्ण
घर द्वार छोड़ दौड़ी, चली आयी भोली सखियाँ,
सुध बुध खोयी ऐसे, सुन तेरी प्यार भरी बतिया |
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है।
।।जय श्री कृष्णा राधे राधे।।
तू साथ नहीं तो तेरी तस्वीर ही सही जिससे हम रोज बात करते हैं,
तू अब माने या ना माने आज भी तुझे हम उतना ही प्यार करते हैं,
तेरे अलावा किसी को आज तक दिल में बसाने की इजाजत न दी है मैंने,
क्योंकि आज भी तेरा हम बड़ी शिद्दत से इंतजार करते हैं।
![]() |
Unconditional love radha krishna quotes |
Lord Radha Krishna Quotes in Hindi
राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी, आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी। – राधा कृष्ण !
हे कान्हा..पलकों पर आ रुका है,
समुन्दर खुमार का,कितना अजब नशा है तेरे इंतज़ार का..!
कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा।
जय श्री कृष्णा।
बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही ख़तम।
ख्वाईश बस इतनी सी,
चाहिए एक छोटा सा पल,
और साथ तुम सिर्फ तुम।।
जिन्हें आप खुश देखना,
चाहते हैं उन्हें यही पर सुख देना,
क्योकि ताजमहल दुनिया ने देखा है,
मुमताज ने नही,
राधे राधे, राधे कृष्ण।
कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी ना खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा।
उनका वादा भी अजीब था कि जिन्दगी भर साथ निभाएंगे हमने भी नहीं पूछा कि प्रेम के साथ या यादों के साथ..!
जब जीवन में संघर्ष का समय आए तब पति में धैर्य और पत्नी में शौर्य होना चाहिए। – मेरे राधा कृष्णा !
प्यार और तकदीर कभी साथ – साथ नहीं चलते,
क्योकि जो तकदीर में होते है उनसे कभी प्यार नहीं होता,
और जिससे हमे प्यार हो जाता है वह तकदीर में नहीं होता।
राधे-राधे जय श्रीकृष्णा
![]() |
True love radha krishna love quotes |
राधा कृष्ण प्रेम शायरी फोटो
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।
राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण,
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं,
राधे कृष्ण राधे कृष्ण।
जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा,
के दिल हर जगह विराजमान हैं।
किसी ने क्या खूब लिखा है "वक़्त" निकालकर,
"बाते" कर लिया करो "अपनों से",
अगर "अपने ही" न रहेंगेतो "वक़्त" का क्या करोगे।
राधे राधे, राधे कृष्ण
दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा,
कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ कृष्णा।
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।
बातें तुमसे हों या ना हों फिकर तो तुम्हारी हर रोज रहती है..!
छोड़ कर दुनिया को मै तुझ मेंसमा जाऊं, कर दे कुछ ऐसी कृपा की नजर कि मै मुझ में ही तुझ को पा जाऊं। – मेरे राधा कृष्णा !
श्री कृष्ण कहते है मनुष्य को जीवन में श्रेष्ट बनने का प्रयास आवश्य करना चाहिए परन्तु जीवन में हमेशा उत्तम ही रहना चाहिए।
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम है,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है।
![]() |
Love quotes of radha krishna |
Positive Radha Krishna Quotes in Hindi
He plays the flute is very nice and better. When he plays the flute that time all members and Radha come to this place to listen to the flute's music and the cows also come to listen to the music. Radha Krishna is a divine love of goodness.
पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी, मेरे पास वक्त कम है और बाते हैं ढेर सारी!
प्रेम वो नहीं इज़हार किया जाए, प्रेम तो वो है जो महसूस किया जाए,
प्रेम वो नहीं जो पाया जाए, प्रेम तो वो है जो जिया जाए।
एक तुम्हारे ख्याल में हमने ना जाने कितने ख्याल छोड़े हैं सांवरिया।।
जिन्हें आप खुश देखना चाहते हैं,
उन्हें यही पर सुख देना क्योकि,
ताजमहल दुनिया ने देखा है,
मुमताज ने नही।
राधे राधे, राधे कृष्ण
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे,
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं।
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।
प्रेम यदि पक्का हो तो विवाद चाहे कितना भी गहरा हो ,
संबंध शेष रह ही जाता है।
मैं कान्हा था, कान्हा हूँ, ओर कान्हा ही रहूँगा, फैसला तुझे करना हैं पगली, तुझे गोपी बनना हैं, मीरा बनना हैं, या मेरी राधा। – राधा कृष्ण !
पलके झुके और नमन हो जाये मस्तक झुके और,
वंदन हो जाये ऐसे नज़र कहा से लाऊ की तुझे याद,
करू और तेरे दर्शन हो जाये।
कर भरोसा राधे नाम का
धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण
तेरे घर सबसे पहले आयेगा
जय श्री राधेकृष्ण...!!
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।
मेरे पास गोपियाँ तो बहुत हैं, पर मेरा मन मेरी राधा के सिवा कहीं लगता ही नही। – जय श्री राधे कृष्ण !
प्यार में कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।
![]() |
Radha krishna's love status in hindi |
Also Read,
Images of Radha Krishna with Quotes in Hindi
उम्र में चाहे कोई बड़ा या छोटा हो,
लेकिन वास्तव में बड़ा तो वही है,
जिसके दिल में सबके लिए प्रेम, स्नेह
और सम्मान की भावना हो॥
राधे राधे, राधे कृष्ण
जैसे राधा ने माला जपि श्याम के नाम की,
मैं भी ओढु चुनरिया तेरे नाम की।
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।
दर्द ये नहीं कि आप मिल नहीं पाएंगे फिक्र तो इस बात की है कि हम आपको भूल नहीं पाएंगे..!
अधुरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना, जैसे अधूरी है राधा, श्याम के बिना, राधे-राधे जय श्रीकृष्णा – राधे-राधे !
प्रेम की दावा बहुत लोग करते है लेकिन प्रेम की शक्ति
उन्हें प्राप्त होती है जो बिना किसी भय के प्रेम निभाने
का सहस रखते हैं।
जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं।
ख्वाईश बस इतनी सी,
चाहिए एक छोटा सा पल,
और साथ तुम सिर्फ तुम।
राधा कृष्ण
कर लो भजन राधा रानी का,
भरोसा नही हैं जिंदगानी का,
जग में मीठा कुछ भी नही
मीठा हैं नाम बस राधा रानी का।
पता नहीं कैसे परखता है, मेरा कृष्ण मुझे, इम्तिहां भी मुश्किल ही लेता है, और फेल भी होने नहीं देता. – जय श्री राधेकृष्ण !
पलट कर जबाव देना
बेशक गलत बात है,
लेकिन सुनते रहो तो लोग
बोलने की हदें भूल जाते हैं।
राधे राधे, राधे कृष्ण
![]() |
Lord radha krishna love quotes |
Radha Krishna Thought in Hindi
गोपियाँ तो आज भी पट जाएँगी, लेकिन
मुझे अपनी रूठी हुयी राधा ही चाहिए।
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं,
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।
प्रेम वो खूबसूरत कसूर है जिसे हर इंसान खुशी खुशी करता है, पर प्रेम में इंतजार वो सज़ा है.. जो सिर्फ वही करता है... जो सच मे प्रेम करता है..!
सुखी होने के बहुत रास्ते है परंतु औरो से, ज्यादा सुखी होने का कोई रास्ता नहीं, है,खुश रहो मस्त रहो ।। – प्रेम से बोलो राधे-राधे !
अगर किसी को सदा सदा के लिए खोना नहीं चाहते,
तो समय समय पर उससे दूरी बनाए रखना आवश्यक होता है।
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती।
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और बंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहाँ से लाऊँ मेरे कान्हा,
कि आपको याद करूँ और दर्शन हो जाए..!
पाने को ही प्रेम कहे,
जग की ये है रीत,
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी
राधा-कृष्णा की प्रीत।
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा, पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा। – जय श्री कृष्णा !
तेरे सीने से लग कर तेरी धङकन बन जाऊँ,
तेरी साँसो मेँ घुल कर खुशबू बन जाऊँ।
हो ना फासला कोई हम दोनो के दरम्याँ,
मैँ… मैँ ना रहुँ कान्हा.. बस तुँ ही तुँ बन जाऊँ।
![]() |
Radhe krishna love quotes |
अगर तुम एक खुशहाल
जीवन जीना चाहते हो,
तो अपने आप को
अपने उद्देश्य से बांध लो
ना कि लोगो से।
जय श्री राधा कृष्ण
अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना।
हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती
मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।
प्रेम उससे मत करो जिसे तुम चाहते हो प्रेम उससे करो जो तुम्हे चाहता हो..!
वक्त बता सकता है आपके पास कितनी दौलत है, पर दौलत नही बता सकती आपके पास कितना वक्त है। – जय श्री राधे कृष्णा !
अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है।
दौलत छोड़ी शोहरत छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया,
कृष्णा के प्रेम दीवानों ने सारा जमाना छोड़ दिया..!
हे कान्हा,
तुम्हें पाना जरूरी तो नहीं,
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए।
![]() |
Radha krishna love story quotes instagram |
Emotional Radha Krishna Quotes in Hindi
मुझको मालूम नहीं
अगला जन्म हैं की नहीं।
ये जन्म प्यार में गुजरे
ये दुआ मांगी हैं॥
और कुछ मुझे जमाने
से मिले या ना मिले।
ए मेरे कान्हा तेरी
मोहब्बत ही सदा मांगी हैं।
मदद करने के लिए
केवल धन की जरूरत नहीं होती
उसके लिए एक अच्छे
मन की जरूरत भी होती है ।।
एक तुम्हारे ख्याल में हमने ना
जाने कितने ख्याल छोड़े हैं सांवरिया।।
कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक,
देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक।
प्रेम का लक्ष्य सदा परमात्मा है ,
इसलिए तुम्हे जिससे भी प्रेम होगा ,
उसमे तुम्हे परमात्मा की झलक जरूर दिखने लगेगी..!
दरबार हजारों देखे है, पर ऐसा कोई दरबार नहीं, जिस गुलशन में तेरा नूर न हो, ऐसा तो कोई गुलजार नहीं। – जय श्री कृष्णा !
क्या सदा मौन रहना उचित है,
नहीं इतहास साक्षी है संसार में अधिक विपदाएं,
इसलिए आई क्योकि समय पड़ने पर मनुष्य उसका
विरोध नहीं कर पाया।
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता है,
खुद को जितना भी रोक लूं, प्यार हो ही जाता है।
राधे कृष्णा
राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं,
राधे कृष्ण राधे कृष्ण।
Quotes on the true love of Radha Krishna in Hindi
अपने जीवन मे चमत्कार होने
का इंतेज़ार मत करो
प्रयास करो और खुद एक
चमत्कार बन जाओ।
जय श्री राधा कृष्ण
रंग बदलती दुनियाँ देखी, देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।
राधा-श्याम जोड़ी कुछ, भाये ऐसे जग में,
प्रीत की डोरी में बंधे, तेरे ही संग में।
जो इंसान मन की तकलीफों को नहीं बता पाता उसे ही गुस्सा सबसे ज्यादा आता है..!
नसीहत वो सच्चाई है, जिसे हम कभी ध्यान से नही सुनते। और तारीफ वो धोखा है, जिसे हम हमेशा ध्यान से सुनते हैं। – जय श्री राधे कृष्णा !
अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा, खूकि हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे। – जय श्री राधेकृष्ण !
प्रेम एक ऐसा अनुभव है जो मनुष्य को कभी
परास्त नहीं होने देता और घृडा एक ऐसा अनुभव है
जो मनुष्य को कभी जितने नहीं देता।
गोकुल मैं हैं जिनका वास,
गोपियो संग करे निवास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा।
सांवरे तेरी मोहब्बत को,
नया अंजाम देने की तैयारी हैं।
कल तक मीरा दीवानी थी,
आज मेरी बारी हैं।
![]() |
Quotes on the true love of radha krishna |
एक इच्छा कुछ नहीं बदलती,
एक निर्णय कुछ बदलता है,
लेकिन एक निश्चय
सब कुछ बदल देता है ।।
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं, ठीक वैसे हीं जैसे,
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता हैं।
अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा,
खूकि हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे।
कभी टूटा ही नहीं ह्रदय से तुम्हारी यादों का रिश्ता बात हो या ना हो लेकिन ख्याल तो सिर्फ तुम्हारा ही रहता है..!
राधा तो घर वाले दिलाएंगे ही, मगर तब तक गोपियाँ पटाते चलो – राधा कृष्ण !
न रास्तों ने साथ दिया, न मंजिल ने इंतज़ार किया में क्या लिखूं,
अपनी ज़िन्दगी पर मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मजाक किया।
ख्वाईश बस इतनी सी,
चाहिए एक छोटा सा पल,
और साथ तुम सिर्फ तुम।।
राधा कृष्ण
कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा।
चारों तरफ फैल रही हैं,
इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी,
कितनी प्यारी लग रही हैं,
साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।।
कितना बेबस हो जाता है इंसान जब किसी को खो भी नहीं सकता और उसका हो भी नहीं सकता। – मेरे राधा कृष्णा !
कोई जाति नीच नही होती
लेकिन नीच आदमी हर
जाति में होता है।
जय श्री राधा कृष्ण
प्यार सबको आजमाता हैं, सोलह हज़ार एक सौ आठ,
रानियों से मिलने वाला श्याम, एक राधा को तरस जाता हैं।
बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म।
प्रेम पूरा हो तो श्री राम जैसा हो,
और अधूरा हो तो राधे श्याम जैसा हो..!
![]() |
Radha krishna sad quotes |
कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक, देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक। – राधे-राधे जय श्री कृष्णा !
पग पग वो चला आएगा,
खुशियां अपने साथ लाएगा !!
आएगा नटखट नंदलाल,
आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा !!
किसी के पास ego है किसी के पास attitude है,
मेरे पास तो मेरा साँवरा है वो भी बड़ा cute हैं।
संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे,
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे,
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे,
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे।
राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे, एक बार आ गए तो कबू नहीं जायेंगे.- जय श्री राधे कृष्ण !
हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी ना होती।
अभिमान मत करो कि
मुझे किसी की ज़रूरत नही
आत्मनिर्भर बनो की में
कर सकता हु हर चीज़ पर
वहम भी नही की मेरे
बिना कुछ हो नही सकता।
जय श्री राधा कृष्ण
बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं,
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं।
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।
मुझे मालूम था कि वो मेरा हो ही नहीं सकता।
मगर देखो मुझे फिर भी प्रेम हो गया उससे..!
![]() |
Radha krishna love shayari |
Quotes राधा कृष्ण शायरी हिंदी में
किसी के पास ego है किसी के पास attitude है मेरे पास तो मेरा साँवरा है वो भी बड़ा cute हैं – राधे-राधे !
किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत
बदल गई,जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ
“राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई।
राधे-राधे जय श्रीकृष्णा..
नन्दलाल की मोहनी सूरत दिल में बसा रखे हैं,
अपने जीवन को उन्ही की भक्ति लगा रखे हैं,
एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
एक छोटी से आस लगा रखे हैं..!
हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी ना होती।
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी। – प्रेम से बोलो राधे-राधे !
हर पल उस से मिलने की चाहत क्यों होती हैं,
हर पल उसकी जरूरत क्यों होती हैं,
जिसे हम पा नही सकते,
खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती हैं।।
अच्छा दिल और
अच्छा स्वभाव दोनों आवश्यक है।
अच्छे दिल से कई रिश्ते बनेंगे और
अच्छे स्वभाव से वो जीवन भर टिकेंगे।
जय श्री राधा कृष्ण
कर भरोसा राधे नाम का
धोखा कभी न खायेगा।
हर मौके पर कृष्ण
कहीं कोई कहे छोड़ो, ना सताओ मोरे कान्हा,
मन ही मन प्रीत करे, सब तुझसे सुन कान्हा।
इश्क़ की हमारी बस इतनी सी कहानी है ,
तुम बिछड़ गए हम बिखर गए ,
तुम मिले नही और हम किसी और के हए नही .. !
राधा कृष्ण शायरी हिंदी में
जो प्रेम की पूजा करते है, राधा-कृष्ण उनके हृदय में बसते हैं. – जय श्री राधे कृष्णा !
हे कान्हा फर्क बस इतना ही है हम दोनों की तन्हाई मे।
तुम्हारे पास तो फिर भी तुम हो मेरे पास तो में भी नहीं हूँ।
संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे...
किसी के पास ego है, किसी के पास attitude है,
मेरे पास तो मेरा साँवरा है, वो भी बड़ा cute हैं।
तेरे दीदार के काबिल कहाँ मेरी नजर हैं,
वो तो तेरी रहमत हैं, जो तेरा रुख इधर हैं।
जिंदगी में समस्या तो
हर दिन नई खड़ी है, जीत जाते है वो जिनकी
सोच कुछ बड़ी है आओ आज मुश्किलों
को हराते हैंचलो, आज दिन भर मुस्कुराते हैं..!!
राधे राधे, राधे कृष्ण
नटखट तू इतना जाने, सब ब्रिज की गोपियाँ, फिर भी रोक ना पाए, खुद को सारी छोरियां – जय श्री कृष्णा !
तेरे घर सबसे पहले आयेगा
जय श्री राधेकृष्ण…!!
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।
राधा कृष्ण की प्रेम भरी शायरी
जानते हो प्रेम किसे कहते है ??
किसी को दिल से प्रेम करना ,
उसे खो देना और फिर खामोश हो जाना .. !
राधा मुरली-तान सुनावें छीनि लियो मुरली कान्हा से कान्हा मंद-मंद मुस्कावें राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी कृष्ण को तान पे,नाच नचावें – जय श्री राधेकृष्ण !
कैसे लफ्जों में बयां करू खूबसूरती तुम्हारी सुंदरता का दरिया भी तुम हो मेरे श्याम – राधा कृष्ण !
राधा की भक्ति मुरली की मिठास,माखन का स्वाद
और गोपियों का रास,सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास !!
![]() |
Radha krishna good morning images |
Radha Krishna Quotes in English
इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता है,
मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है..!
पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा था,
जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था।
उम्र बिना रुके सफर कर रही है,
और हम ख़्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं।
जय श्री राधा कृष्ण
राधा मुरली-तान सुनावें
छीनि लियो मुरली कान्हा से
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें
राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें।
****जय श्री राधे कृष्णा****
जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में।
काश तुम्हे पता होता की हम तुम्हारे लिए कितना रोते है ,
तुम्हे हमसे मोहब्बत ना सही पर खुद से नफरत जरूर हो जाएगी ..!
नन्हा सा फूल हूँ मैं, चरणों की धुल हूँ मैं,
आया हूँ तेरे द्वार कान्हा मेरी पूजा करो स्वीकार।
तू समझ ये बंदे, प्रभु तुझसे दूर नहीं, भक्तों को कष्ट मिले, ये हमारे कान्हा को मंजूर नहीं। – राधे-राधे जय श्री कृष्णा !
परमात्मा के बाद इस दुनिया में,
अगर कोई पवित्र चीज़ है तो वो है प्रेम।
बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे,
वृंदावन धाम में हैं.. कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे,
समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में है...
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।
सुनो कन्हैया जहाँ से तेरा मन करे,
मेरी जिन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे,
कोईं भी खोलो हर पन्ने पर,
तेरा नाम होगा मेरे कान्हा।
चारों तरफ फैल रही हैं, इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी कितनी प्यारी लग रही हैं, साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।। – मेरे राधा कृष्णा !
हमारी समस्या का समाधान
केवल हमारे पास है।
दुसरों के पास तो केवल सुझाव है।
जय श्री राधा कृष्ण
![]() |
Radha krishna love quotes |
गोकुल मैं हैं जिनका वास,
गोपियो संग करे निवास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
ख्वाईश बस इतनी सी,
चाहिए एक छोटा सा पल,
और साथ तुम सिर्फ तुम।।
राधा कृष्ण
हर पल, हर दिन कहता हैं कान्हा का मन
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन।
प्रेम में अश्रु बहना बड़े भाग्य की बात होती है ,
मैंने कान्हा तक को प्रेम में रोते देखा है ।
राधा-कृष्णा ही प्रेम की सबसे अच्छी परिभाषा है, बिना कहे जो समझ में आ जाए, प्रेम ऐसी भाषा है. – राधे-राधे !
हे कान्हा समझ नहीं आता की तुम मुझे दर्द दे रहे हो या,
ख़ुशी,तुम्हे याद करते ही मेरी आँखों में आंसू आ जाता है,
और होंठो पे मुस्कान।
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं.
मेरे राधा कृष्णा....!!!
मुझे रिश्तों की लंबी कतारों से क्या मतलब,
कोई दिल से हो मेरा, तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं।
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।- जय श्री राधे कृष्ण !
न हमे कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए ,
एक चीज़ मांगते है रोज़ भगवान से,
सब लोंगो के चेहरे पे हर पल,
प्यारी सी मुस्कान चाहिये ।।
रिश्तो को वक्त पर वक्त देना उतना ही जरूरी है जितना पौधों को वक्त पर पानी देना ।।
जय श्री राधा कृष्ण
घर द्वार छोड़ दौड़ी, चली आयी भोली सखियाँ,
सुध बुध खोयी ऐसे, सुन तेरी प्यार भरी बतिया..!