Friendship is a very helpful and respectful bond in the world. Only this relation is people can choose from his own choice. True friendship is very aggressive for men. It is a divine relationship. We can celebrate Friendship day every year on the first Sunday of August month. In this year 2022, on 7th August 2022, we can celebrate friendship day. True friends are always helpful to each other.
Happy Friendship Day 2022 Best Quotes in Hindi English
आप जैसी दोस्त नसीब वालों को मिलती है, मैं उम्मीद करती हूँ सदा मुझे आप जैसी दोस्त मिलें।
जिंदगी में कई दोस्त बनाना,
एक आम बात हैं,
लेकिन, एक ही दोस्त से जिंदगी भर,
दोस्ती निभाना खास बात हैं !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे-2022)
ये दोस्ती बंधन भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लम्बी और,
बिछड़ जाये तो यादें लम्बी।
Style ऐसा करो की दुनिया,
देखती जाये, और यारी ऐसी करो की,
दुनिया जलती रह जाए।
कहते है होसलो से उड़ान होती है,
सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,
ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,
जब हमारी दोस्ती में जान होती है!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे-2022)
राह चलते बुधु बनते हैं दोस्त ..cold drink
बोल के दारु पिलाते हैं दोस्त… girlfriend
बोल कर auntiyo से मिलवाते है दोस्त..
कितने भी कमीने हो पर याद बहुत आते हैं दोस्त
Friendship Day 2022 Quotes in Hindi
“मित्रता “ करने में धीमे रहिये,
पर जब कर लीजिये तो,
उसे मजबूती से निभाइए,
और उस पर स्थिर रहिये..!
कोई इतना चाहे तो बताना..,
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना।
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे..,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।
दोस्ती से कीमती कोई जागीर नहीं होती,
दोस्ती से खूबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती
दोस्ती यूं तो कच्चा धागा है मगर,
इस धागे से मज़बूत कोई जंजीर नहीं होती !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे-2022)
दोस्त ऐसा होना चाहिए,
जो परेशान करें, रुलाए, हसाए और मस्ती करें,
फिर भी उसके बिना नहीं रह सको।
संग रहते यूँ ही समय निकल जायेगा,
तन्हाइयों में होने के बाद,
कौन किसके बारे में सोच के याद आयेगा,
जी लो इस पल को जब हम साथ हैं यारों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा.!
एक सच्चा दोस्त जरूरी नही प्यार की मुहरत हो,
वो दोस्त जरूरी नही बहुत खूबसूरत हो,
सच्चे दोस्त की दोस्ती का पता तब चलता है,
जब हमे उसकी किसी भी मुसीबत में ज़रूरत हो.
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता, जब तक कि आप गलत रास्ते पर न जा रहे हों।
कुदरत का नियम है मित्र और चित्र,
दिल से बनाओगे तो उनके रंग,
जरूर निखर आयेंगे!
वक़्त की यारी तो हर कोई करता है,
मेरे दोस्त, मजा तो तब आये जब,
वक़्त बदल जाये और यार ना बदले।
दोस्ती निभाने को तो सभी दोस्त तैयार हैं, पर सिर्फ तभी तक, जब तक हम उनके किसी काम आते हैं, मगर हमें उनसे कोई काम न पड़े !
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा.!
जाओ ढूंढ लो,
हमसे ज्यादा चाहने वाला दोस्त,
मिल जाए तो खुश रहना,
ना मिले तो नाक में पानी डाल के मर जाना!
दोस्त किसी दुकान से खरीदा नहीं जा सकता,
यह वह दोस्त हैं जो दिल और विश्वास से जुड़े होते हैं,
कभी इनका विश्वास खोना नहीं।
ज़िंदगी मैं हज़ारों दोस्त बनाओ,
पर उन हज़ारों दोस्तों मैं,
एक दोस्त ऐसा बनाओ की जब हज़ारो लोग,
आपके खिलाफ हो तो,
वो आपके साथ हज़ारों क खिलाफ हो।
दोस्ती वो है जिसमे ज़िन्दगी महकती है, दोस्ती में जिंदगी,
शुरू या खत्म हो कोई मायने नही रखती है,
ज़िन्दगी में आप जैसा दोस्त मिल जाये,
तब ये ज़िन्दगी जन्नत से कम नही लगती है.!
Friendship Day Quotes 2022 in Hindi
दौर-ए -गर्दिश में भी जीने का मज़ा देते है,
चंद दोस्त हैं !
जो वीरानों में भी महफ़िल सजा देते है,
सुनाई देती है अपनी हंसी, उनकी बातों में,
दोस्त भी अक्सर जीने की वजह देते हैं..!
कॉलेज के बाद कैंटीन में गया, चाय वाले ने पूछा कि चाय के साथ क्या लोगे, मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे !
उन लम्हों की हवा में एक शाम हमारा हो,
उगते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब सोचे हम अपने दोस्तों के बारे में,
उन नामों में बस एक नाम तुम्हारा हो.!
ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त,
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी,
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त!
बेस्ट फ्रेंड उस फूल की तरह होता है, जिसे न तोड़ा जा सकता है और न छोड़ा जा सकता है। अगर तोड़ दिया तो वह मुरझा जाएगा और अगर छोड़ दिया तो कोई और ले जाएगा।
कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही,
किसी के दिल को सताना हमे आता नही,
आप सोचते हैं हम भूल गए आपको,
पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही!
दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती सुख दुख की पहचान होती है
रूठ भी जाएं हम तो दिल से मत लगाना,
क्योंकि दोस्ती थोड़ी नादान होती है !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे)
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है।
Happy Friendship Day Quotes Wishes in Hindi
दोस्ती दो लोगों के बीच एक निस्वार्थ बंधन है। दोस्ती वो एक ही ऐसा रिश्ता है जिसे मानुष अपने आप तय करता है। एक ऐसा दोस्त होना जिस पर आप आंखें बंद करके भरोसा कर सकते हैं, यह भगवान का आशीर्वाद है। सच्ची दोस्ती एक दूसरे के लिए परस्पर प्रेमपूर्ण होने का एक तरीका है! वास्तव में हर फलते-फूलते रिश्ते में एक गहरी दोस्ती होती है। दोस्ती एक समर्पित रिश्ता है, जहां दोनों को एक दूसरे से समान प्यार, देखभाल और प्राथमिकता मिलती है।
आप जैसे यार हर जगह नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे पास नही होते,
आपसे यारी करने के बाद अहसास हुआ,
तारें कुछ दूर तो कुछ जमीन पर भी होते..!
भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में
बांधना भूल जाते हैं,
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर
अपनी गलती सुधारते हैं।
तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए,
शरीफ तो वैसे भी थे नहीं,
अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए।
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है,
दोस्तों, सच्ची दोस्ती तो वो है,
जो पानी में गिरा हुआ,
दोस्त का आंसू भी पहचान लेती है..!
एक दोस्त के साथ अंधेरे में चलना,
अकेले रोशनी में चलने से, कहीं बेहतर है..!
हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी,
हर वक्त नया सदमा देती है जिंदगी,
हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें,
आखिर आप जैसे दोस्त भी तो देती है जिंदगी।
जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते,
जो बीत गए फिर से वो फसाने नहीं आते,
यार ही होते हैं यारो के हमदर्द,
कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते.!
कौन कहता है कि, दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है, दोस्ती में सब बराबर होते है।
दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे, जहां दौलत नहीं ले जा पाएगी।
किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना,
और एक सच्चे दोस्त को कभी धोखा मत देना..!
Friendship Day 2022 Shayari in Hindi
मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,
एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्तों की कमी हर पल रहती है,
तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती.!
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में !!
दोस्ती वो नही जो मिट जाये,
रास्तो की तरह कट जाये,
दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,
जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये !
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।
प्यारी सुबह तेरी और साम मेरी हो,
दिन तेरी और रात मेरी हो,
हँसी तेरी और उदासी मेरी हो,
जब मौत आये तो यार सिर्फ,
कब्र तेरी और उसमें लाश मेरी हो !
गुनाह करके सजा से डरते हैं,
ज़हर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं हमें,
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते हैं !!
ज़िन्दगी के रास्ते पर कितने मोड़ आते हैं,
कुछ मुस्कान बनकर दिल में खिलते हैं
कुछ ज़िन्दगी में ऐसे दोस्त मिलते हैं,
कोई साथ दे न दे लेकिन वो साथ चलते हैं !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2022)
मेरे आशिक का प्यार भी,
मेरे जूते की नोक के नीचे,
आ जाता है जब दोस्ती का ताज,
मेरे सिर पर आता है!
दोस्ती अक्षर नहीं जो मिट जाये,
सफर नहीं जो कट जाये। ये तो,
वो अहसास हैं जिसके लिये जिना,
भी कम पड जाये!
हम इस दोस्ती का कर्ज कैसे अदा करेंगे,
जब हम ही न रहेंगे तो दोस्ती किससे करेंगे,
या रब मेरे दोस्तों को महफूज़ रखना,
क्योंकि मेरे दोस्त ही मेरे जीने की दुआ करेंगे !!
हर वक़्त वादिओं में,
महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त!
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं,
जो महकेंगे मरते दम तक!
यदि आप खुद को अपना दोस्त,
बनाओगे तो आप कभी अकेले,
नही हो सकते!
दोस्त तो वो जिंदगी का हिस्सा है,
जहाँ दोस्त नहीं, वहाँ जिंदगी नहीं।
तुम बनके यार ऐसे आए ज़िंदगी मे,
के हम ये ज़माना ही भूल गये,
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हे भूलाना ही भूल गये!
Happy Friendship Day Heart Touching Quotes in Hindi English
Meaning of DOST
D- who is near even by staying far away,
o – be more special than others,
S – the sweetest one to be with,
T- Believe in more than luck.!
Hawaon ke bina fiza mei surur na hota,
Chandani ko bhi chand ke bina gurur na hota,
Aap jaisa dost agar na hota toh,
Dil bhi msg karne ko majbur na hota.!
Jab do ladkiyan bestfriend ho tab unhe,
pagalpan karne se duniya ki,
koi taqat nahi rok sakti!
Aap hamare kitne pas hai,
Aap hamare liye kitne khash hai,
Kash aapko bhi ye ehsaas ho,
Ai dost aapki yado me hum bhi khash ho..!
Thousands become friends when money is near,
The relationship is broken in poverty !!
The law of nature is friends,
and pictures If you make it from,
your heart, then their colors,
Will definitely shine..!
Friendship is not a letter that,
disappears. Not the journey,
that gets cut off. These are,
the feelings for which,
Whatever falls short.!
Have to request God,
No friendship should be found other than your friendship,
Friends like you in every birth,
Or never get a life again!
Jab Ap Apni reputation Khone Ke Dar Se Dost Ka Sath ya Dosti,
Tod Dete Ho To Ap kabhi Ache Dost Nahi Ban Sakte.!
“Dost” Kabhi Apne Dost Ki Sacchai Ka Intehaan Na Lena,
Kya Pata Uss Waqt Wo Majboor Ho,
Aur Tum Ek Accha Dost Kho Do…!
Friendship Day 2022 Wishes in Hindi
Har kisi ke kismat me aisa likha nahi hota,
Har manjil me tere jaisa dost ka pata nahi milta,
Meri takdir hogi kuch khash,
Warna tere jaisa yaar mujhe kaha milta!
Understand everything,
that passion is friendship,
be the first time but not the last,
That meeting is friendship!
Tum dost banke aise aaye Zindagi mai,
Ki hum yeh Zamana hi bhul gaye,
Tumhe Yaad aaye na aaye hamari kabhi,
Par hum toh tere bagair jeena hi bhul gaye.!
Hajaro dost ban jate hai jab dhan paas hota hai,
Tut jata hai garibi me jo rishta khash hota hai!
Yu hi log kahte hai jami par kisi ko khuda nahi milta,
Shayad un logo ko saccha dost koi tum sa nahi milta!
There are different principles,
in your life We accept even,
thorns for the sake of friendship,
Will walk with laughter even,
on pieces of glass If a friend says,
these are flowers laid in friendship.!
Friendship Day 2k22
School Ki Dosti 10th Tak,
College Ki Dosti University Tak,
University Ki Dosti Office Tak,
Office Ki Dosti Love Tak,
Lover Ki Dosti Shadi Tak,
Humari Apse Dosti 30th February Tak.!
Dost chahe kitna bhi bura ho jaye,
Usse dosti kabhi mat todo kyun ki,
pani Chahe kitna bhi ganda ho jaye,
Aag bujhane ke kaam aata hi hai!
All of the world's friendship is,
special in relationships,
to mend a broken heart,
Feeling friendship.!
Ai dost ab kya likhu teri taarif me,
Bada khaas hai tu meri zindagi me!
Happy Friendship Day Motivational Quotes SMS in Hindi Shayari Images
F - Fight for you.
R - Root of joy.
I - Island of God.
E - End of sorrow.
N - Need you.
D - Deserve you.
S - Stand by you.
हर सुबह निराली और शाम से,
दिल्लगी हो गई,
जबसे हमें आपसे दोस्ती हो गई।
दोस्ती कभी किया नहीं जाता,
यह वो रिश्ता है जो किसी से कभी भी हो जाता है,
और यह भगवान का सबसे अच्छा उपहार होता है,
क्योंकि भगवान तो हर जगह नहीं होते,
इसलिए दोस्त होते हैं।
उन लम्हों की हवा में एक शाम हमारा हो,
उगते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब सोचे हम अपने दोस्तों के बारे में,
उन नामों में बस एक नाम तुम्हारा हो.!
न हमसे दोस्ती में जुदा होने की कोशिश करना,
न हमसे दोस्ती में खफा होने की कोशिश करना,
अगर हो जाये दोस्ती में कोई नादानी,
तो उसे दोस्ती में माफ़ करने की कोशिश करना..!
मित्र आईना और परछाईं के जैसा होना चाहिए,
क्योंकि आईना कभी झूठ नही बोलता,
और परछाईं कभी साथ नहीं छोड़ती।
दोस्ती वह रिश्ता है,
जो कभी जताया नहीं जाता,
उसे दिल से निभाया जाता है,
चाहे दोस्त कितने भी दूर हो।
Friendship Day Quotes in Hindi 2022
अपनी यारी का बस इतना सा उसूल है,
जो तू कबूल है
तो तेरा सब कुछ कबूल है।
Happy Friendship Day
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है!
दोस्ती: एक प्यार सा दिल जो कभी नफरत नहीं करता, एक प्यारी सी मुस्कान जो कभी फीकी नहीं पड़ती, एक एहसास जो कभी दुख नहीं देता, और एक रिश्ता जो कभी खत्म नहीं होता।
आज दिल पूछ बैठा अपनी ही तस्वीर से,
तुने क्या पाया है तकदीर से,
तेरी तस्वीर दिल मे बसा कर,
मेने ये प्यारा सा दोस्त पाया है दुनियां की भीड़ से!
जिन्दगी जख्मो से भरी है, वक्त को मरहम बनाना सीख लो, हारना तो है एक दिन मौत से, फिलहाल दोस्तों के साथ जीना सीख लो।
जो कोई समझ न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिस्ते बनाकर यूँ ही,
जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम.!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे-2022)
दुश्मन को हम प्यार देते है,
प्यार पे मुस्कान को हार देते हैं,
बहुत दिमाग लगाकर
हमसे कोई वादा करना.. ऐ-दोस्त.
हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है!
हम तो तेरी ज़िन्दगी की पहचान बन जाएंगे,
हम तो तेरे लबों की मुस्कान बन जाएंगे
जो हो तेरा ज़िन्दगी में किसी मुश्किल से सामना,
हम तो तेरा आसमान बन जाएंगे !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2022)
कभी कभी हम अपने,
Bestie को देखकर सोचते हैं,
जिससे इसकी शादी होगी,
उसका क्या होगा |
तू मिला नही है हमसे पर पास भी है,
हमे तेरी कमी का अहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में,
पर तू कमीना भी है और खास भी है!
दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता है,ये तो एहसास है, जिसमे बस यार होता है !!
फर्क तो अपनी अपनी सोच का है,
वरना दोस्ती भी,
मोहब्बत से कम नही होती।
ज़िन्दगी के कुछ पल बहुत खास होते है,
जो जिंदगी को महकाने के लिए होते है,
आपसे दोस्ती हमारी एक प्यारे इत्तेफाक से हुई,
ये इत्तेफाक भी बड़े इत्तफाक से होते है !
Quotes on Happy Friendship Day Images in Hindi
दोस्ती शीशे की तरह नाजुक होती है, एक बार टूटने पर जोड़ी जा सकती है लेकिन दरारें हमेशा मौजूद रहती है।
हर पल हम आपके साथ हैं,
तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें,
आपकी कमी का हर पल अहसास है.!
मित्र आईना और परछाईं के जैसा,
होना चाहिए, क्योंकि आईना,
कभी झूठ नही बोलता,
और परछाईं कभी साथ नहीं छोड़ती।
डियर फ्रेंड! अगर मैं मर जाऊं तो तुम रोना मत, सीधा मेरे पास ऊपर चले आना। हम दोनों पीपल के पेड़ पर बैठ कर सबको डराएंगे।
कुछ दोस्त ऐसे होते हैं,
लड़ते खूब है, झगड़ते भी खूब है,
पर रहना साथ में ही है।
अपनी ज़िंदगी के कुछ अलग ही उसूल हैं,
दोस्ती की खातिर हमें काँटे भी क़बूल हैं,
हँस कर चल देंगे काँच के टुकड़ों पर भी,
अगर दोस्त कहे यह दोस्ती में बिछाये फूल हैं !!
अनुभव कहता है –कि एक वफादार दोस्त हजार -हजार रिश्तेदारों से बेहतर होता है।
लोग ज़िन्दगी में दोस्त बनाते हैं,
हमने दोस्तों में ज़िन्दगी बना ली!
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से शिकायत क्या होगी।
सबकी ज़िन्दगी में खुशियाँ देने वाले,
मेरे दोस्त की ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो,
उसको मुझसे भी अच्छा दोस्त मिले,
पर मिले तभी जब इस दुनिया में हम ना हों.!
Happy Friendship Day 2022 Wishes in Hindi
तुझे बार-बार इसलिए समझाता हूँ,
मेरे दोस्त तुझे टूटा हुआ देखकर,
मैं खुद भी टूट जाता हूँ।
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिस्ता इस जमाने में,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नोट फॉर सेल है!
रहे सलामत जिंदगी उनकी, जो मेरी खुशियों की फरियाद करते हैं, ऐ खुदा !
उनकी जिंदगी खुशियों से भर दे, जो मुझे याद करने में अपना एक -एक पल बर्बाद करते हैं..!
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती हैं,
जिनसे भी दोस्ती हो जाती है,
वो लोग ही स्पेशल हो जाते है।
दोस्ती को निभाने के लिए हज़ार तोहफों की जरूरत नहीं होती, जरुरत होती हैं तो सिर्फ कुछ प्यार भरे लफ्ज़ और सपोर्ट की।
छोटे से दिल में गम बहुत हैं,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत हैं !!
लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो
कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए,
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो
कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे-2022)
सबसे अच्छा दोस्त वही है,
जो आपके अतीत को समझता है,
आपके भविष्य पर विश्वास करता है,
और जो आप आज हो उसे स्वीकार करता है।
जिंदगी में कुछ दोस्त अपने बन जाते हैं,
कुछ दिल में तो कुछ आँखों में बस जाते हैं,
कुछ दोस्त धीरे से अलग भी हो जाते हैं,
पर हम जो हैं सबको दिल से चाहते हैं!
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी !!
Happy Friendship Day Quotes Wishes in Hindi for Girlfriend
दोस्ती एक ही ऐसा रिश्ता है जिससे अपने चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। दोस्त प्यार भी है दोस्त लाइफ भी है। अंत में दोस्त वो है जो जीवन के हर मोड पर कुछ ना कुछ कर के दीखाती है। हमारी पूरी लाइफ में एक दोस्त तो ऐसा होना ही चाहिए जो हमारे हर अच्छे बुरे वख्त पे काम आए। वो जिंदगी ही क्या जिस लाइफ में कोई ऐसा दोस्त ना हो जिसे हम अपनी सारी बात बताता है।
मेरा नसीब ही कमाल है,
जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया,
जब भी ऐ दोस्त तुझे याद किया,
तुझे अपने पास पा लिया!
किस्मत लिखने वाले एक उपकार करदे,
मेरे दोस्त की किस्मत में एक ख़ुशी और लिख दे,
न मिले कभी जख्म उसको,
तू चाहे तो उसकी तक़दीर में मेरी जान लिख दे!
दिल अरमानो से हॉउसफुल है,
पुरे होंगे या नहीं ये डाउटफुल है,
इस दुनिया मैं हर चीज़ वंडरफुल है,
पर ज़िंदगी तुम्हारे जैसे दोस्तों से,
ही ब्यूटीफ़ुल है।
बेस्ट फ्रेंड्स से ज़िंदगी में कभी पंगा मत लेना क्योंकि वे आपके सभी राज़ जानते हैं।
मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,
एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्तों की कमी हर पल रहती है,
तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती!
कितने कमाल की, होती है ना दोस्ती,
वजन होता है,लेकिन बोझ नहीं होता!
आज मौसम बहुत ठंडा हैं, चल ये दोस्त !
गलतफमियों को, आग लगते हैं..!
संग रहते यूँ ही समय निकल जायेगा,
तन्हाइयों में होने के बाद,
कौन किसके बारे में सोच के याद आयेगा,
जी लो इस पल को जब हम साथ हैं यारों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा.!
करनी है खुदा से गुज़ारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले।
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे-2022)
दोस्त एग्ज़ैम में फेल हो जाए तो दुख होता है,
लेकिन फर्स्ट आ जाए तो उससे भी ज्यादा दुख होता है।
2022 Mein Friendship Day Kab Padta Hai?
आपकी दोस्ती हमारे सुरूर का साज है…आपकी दोस्ती पे हमे नाज़ है…
चाहे कुछ भी हो जाये हमारे दोस्ती कल भी ऐसी ही रहेगी जैसे आज है…
HAPPY FRIENDSHIP DAY
हमेशा अपने काम से अपने,
कथन और मित्र के प्रति सच्चे रहिये!
सच्चे दोस्त की अगर किसी ग़लतफहमी के वजह से दोस्ती टूट जाए,
तो दोनों ही दोस्त टूट जाते है,
क्योंकि उनका रिश्ता दिल से होता है।
ऐ मेरे दोस्त !
मेरी बस इतनी सी ख़्वाहिश है कि,
मैं तेरा हर सपना पूरा होता देखू,
वादा करता हूँ तुमसे दोस्ती !
बड़े प्यार से निभायेंगे,
बस तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में हों..!
आप जैसे यार हर जगह नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे पास नही होते,
आपसे यारी करने के बाद अहसास हुआ,
तारें कुछ दूर तो कुछ जमीन पर भी होते..!
फोटो खींचने के शौख नहीं हैं
मुझे पर क्या करु मेरे Friend को
फोटो देखे बिना नींद नहीं आती !
हमने उस वेबफा से प्यार कर लिया,
सारे गम को अपने अंदर भर लिया,
और हमने जब आप जैसा दोस्त पा लिया,
तो सारे गमो को चन्द लम्हो में भुला दिया !!
Krishna Sudama Friendship Quotes in Hindi
दोस्ती को कभी भुलाया नहीं जाता,
वो पल को कभी भुलाया नहीं जाता,
वो मस्ती को भी कभी भुलाया नहीं जाता,
वो बातों को भी कभी भुलाया नहीं जाता,
वो हंसी को भी कभी भुलाया नहीं जाता
और वो दोस्तों को भी कभी भुलाया नहीं जाता।
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे-2022)
दोस्ती ऐसी होनी चाहिए,
कि दोस्त अकेला दिखे,
तो लोग पूछे दूसरा दोस्त कहाँ है।
प्रॉमिस न करो अगर तुम पूरा कर न सको,
चाहो न उसको जिसे तुम पा ना सको,
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते हैं,
पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको!
खुदा ने कहा दोस्ती न कर, दोस्तों की भीड़ में खो जाएगा,
मैने कहा कभी जमीन पर आकर मेरे दोस्तों से तो मिल,
तू भी ऊपर जाना भूल जाएगा।
एक सच्चा दोस्त कभी आपके,
रास्ते के बिच नही आता,
बल्कि वह तो आगे बढ़ने के लिये,
प्रेरित करता है।
तेरी दोस्ती में खुद को महफूज़ मानते हैं, हम दोस्तों में तुम्हें सबसे कीमती मानते हैं।
तेरी दोस्ती के साए में ज़िंदा हैं दोस्त, हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ तोहफा मानते हैं।
दोस्ती एक नशा हैं जिसमे हम मदहोश हो जाया करते हैं,
उस मस्ती की पाठशाला में मस्त हम हो जाया करते हैं !
करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
कुछ तन्हा सी हो गई है जिंदगी
जब से हरामखोर दोस्तों को
इश्क हो गया है!
दोस्ती अगर गुनाह है तो होने मत देना,
दोस्ती अगर खुदा है तो खोने मत देना,
करी है अगर सच्ची दोस्ती किसी दोस्त से,
तों उस दोस्त को कभी रोने मत देना।
कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही,
किसी के दिल को सताना हमे आता नही,
आप सोचते हैं हम भूल गए आपको,
पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही.!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे-2022)
आशा ऐसी हो जो कामयाब होने को मजबूर करे,
रास्ता ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे!
जो तू चाहे वो तेरा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो।
अनुभव कहता है – कि,
एक वफादार दोस्त हजार -हजार,
रिश्तेदारों से बेहतर होता है।
उगता हुआ सूरत रोशनी दे आपको,
खिला हुआ फ़ूल खुश्बू दे आपको,
हम तो खुशी देने के काबिल नहीं,
देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको.!
भगवान् जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना,
भूल जाता हैं। उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर,
अपनी गलती सुधारता हैं!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे-2022)
रिश्ता कोई भी बुरा नही होता,
लेकिन आप जैसा दोस्त किसी का नही होता,
हम बहुत खुश नसीब है जिसे आपकी दोस्ती मिली,
पर बहुत से ऐसे लोग है जिनका किसी से दोस्ताना नही होता !!
दोस्ती की कसम जब भी आपको हमारी जरुरत पड़ेगी दिल से याद करना हम हाज़िर हो जायेंगे।
दोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताज,
कृष्ण के अलावा कौन सी दौलत थी सुदामा के पास।
दोस्ती में ही ताकत है, साहेब !
समर्थ को झुकाने की बाकी,
सुदामा में कहाँ ताकत थी,
श्रीकृष्ण से पैर धुलवाने की |
वक्त की यारी तो हर कोई करता हैं मेरे दोस्त,
मजा तो तब हैं जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले !!
ए दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज़ करते हैं,
हर वक्त मिलने की फ़रियाद करते हैं,
हमें नहीं पता घर वाले बताते हैं,
हम नींद में भी आपसे बात करते हैं !!
क्यूं ज़िन्दगी में ज़ख्म पे मरहम बन जाते हैं दोस्त,
क्यूं ज़िन्दगी में साथ निभाते हैं दोस्त
उनसे न खून का होता है न रिवाज़ का होता है रिश्ता,
क्यूं फिर भी दूर तक साथ चलते हैं दोस्त !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2022)
शाम के चंद लम्हें,
हम साथ बिताते हैं,
उनके साथ होते हैं,
तो दिल से मुस्कराते हैं!
उस दोस्त को महत्व दें, जो आपके लिए अपना वक्त निकाले लेकिन उस दोस्त को कभी खुद से दूर न जाने दें, जो आपके लिए अपना वक्त भी न देखे।
खता मत गिन दोस्ती में,
कि किसने क्या किया,
“दोस्ती तो एक नशा हैं “
जो तूने भी किया,
और मैंने भी किया!
खुदा ने कहा,
दोस्ती ना कर दोस्तों की भीड़ में तू खो जाएगा,
मैंने कहा,
कभी जमीन पर आकर मेरे दोस्तों से तो मिल,
तू भी ऊपर जाना भूल जाएगा।
Happy Friendship Day 2022 Images With Quotes in Hindi
यादों के भंवर🌪 में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक☝ नाम हमारा हो।
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे-2022)
मेरी एक ही ख़्वाहिश है,
हम कितने भी दूर हो,
हम बातें करें या ना करें,
सालों बीत जाए,
पर दोस्ती कभी ना टूटे।
मिल जाती है कितनो को मुस्कुराहट,
मिट जाते हैं कितनो के दुःख,
मैसेज इसलिये भेजते हैं हम,
ताकि न मिलने से भी अपनी यारी न हो कम.!
किसी बैण्ड से बांध सकूँ, इतना छोटा मेरे दोस्त का प्यार नहीं।
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी, एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी…
Happy Friendship Day
जब साथ बिताया समय याद आता है,
मेरी आंखों में आंसू छोड़ जाता है,
कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना,
दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है!
तुझे बार-बार इसलिए समझाता हूँ,
मेरे दोस्त तुझे टूटा हुआ देखकर,
मैं खुद भी टूट जाता हूँ!
करनी है खुदा से गुज़ारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले।
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
दोस्ती वो है जो हर किसी को नहीं होती,
पर जिस की दोस्ती बेमिसाल होती है,
उनकी जिंदगी ही बदल जाती है।
रिश्तो को निभाना आना चाहिए,
दोस्ती में वफ़ा करना आना चाहिए,
दुखो के बादल कितने ही गहरे हो जाये,
बस एक दोस्त का साथ होना चाहिए.!
दोस्त भाई नहीं हो सकते,
लेकिन भाई दोस्त जरूर हो सकते हैं।
हर वक़्त फ़िजाओं में,
महसूस करोगे तुम !
मेरे दोस्त,
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं,
जो महकेंगे ज़मानों तक..!
छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे,
नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें,
हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे !
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिश्ता इस दुनिया में,
बस एक दोस्ती है,
जो NOT FOR SALE है।
क्या खूब था,
वह बचपन भी जब 2 उँगलियाँ,
जोड़ने से दोस्ती हो जाती थी !
ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती,
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती,
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती,
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती!
वो दोस्ती ही क्या जिसमे मस्तियां न हो,
और वो दोस्ती ही क्या जिसमे नादानियां न हो !!
दोस्ती शब्द का अर्थ बड़ा ही मस्त होता है,
(दो+हस्ती) जब दो हस्ती मिलती हैं,
तब दोस्ती होती है।
उनके कर्जदार और वफादार रहिए, जो आपके लिए अपना वक्त देते हैं ! क्योंकि अंजाम की खबर तो कर्ण को भी थी…पर बात दोस्ती निभाने की थी !
वक्त की यारी तो हर कोई करता है,
लेकिन तो मजा तो तब है,
जब वक्त बदल जाए,
लेकिन यारी न बदले।
ज़िंदगी में बहुत मुश्किले हैं,
पर हर कोई सहारा अपना नहीं होता,
ज़िंदगी में बहुत दोस्त हैं,
पर हर कोई ख़ास हमारा नहीं होता,
पर जब से आप जैसा दोस्त मिला है,
और किसी को ख़ास बनाना गवारा नही होता!
दुख बहुत होगा जब हम छोड़ के जाएंगे,
तड़पोगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो हमें पुकार लेना ऐ दोस्त,
आसमां पर होंगे तो भी लौट के आएंगे!
किस हद तक जाना है ये कौन जानता हैं,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता हैं,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता !!
फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भुलाना ज़िन्दगी है
मिलकर लोग खुश होते हैं तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी ज़िन्दगी है !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2022)
यदि आप खुद को अपना दोस्त बनाओगे,
तो आप कभी अकेले नही हो सकते!
सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप,
तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप,
आज पता चला कि जमाना क्यों जलता हैं हमसे,
क्योंकि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप !!
मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते, चाहे लाख दूरी होने पर।
लोगों के भगवान बदल जाते हैं, एक मुराद न पूरी होने पर।
Happy Friendship Day images for Bestfriend 2022 Wishes SMS in Hindi
B - Believe in each other.
E - Exchange silly stories.
S - Share favorite things.
T - Tell it like it is.
F - Fiend the answers.
R - Rely on each other.
I - Inspire bravery.
E - Encourage dreams.
N - Never stop carrying.
D - Devise crazy schemes.
S -Stand by each other.
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती हैं,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती हैं,
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती हैं,
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास बनाती हैं !!
दोस्ती का मसला देखिए जनाब,
दिल तोड़ता कोई संभाल ये लेता है,
रुलाता कोई और है और ना,
चाहते हुए भी जबरन हंसा ये देता है!
ऐ यार तेरी यारी पर हम गर्व करते हैं,
हर समय मिलने की तलब करते हैं,
ऐसे दोस्त बहुत कम ही मिलते हैं,
जो हमसे मिलने की तलब करते हैं!
दोस्ती वो नहीं होती, जो जान देती हैं,
दोस्ती वो नही होती जो मुस्कान देती हैं,
दोस्ती तो वो होती हैं जो दोस्ती को प्यार का नाम देती हैं !!
एक ताबीज़ तेरी मेरी दोस्ती को,
भी चाहिए थोड़ी सी दिखी नहीं,
कि नज़र लगने लगती है !!
न जाने कुछ दिन बाद कैसा माहौल होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे सपने मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है पुरानी किताबों मे!
सफर है दोस्ती का,
जिसका कभी अंत नही होता,
दोस्ती है हमारी सबसे प्यारी,
जो कभी खत्म नहीं होता!
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों का पैगाम है,
किसी अपने का तह उम्र का ये साथ है,
ये तो एक खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से खुसनुमा यह सारी कायनात है!
किस हद तक जाना है ये कौन जनता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जनता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो किस,
दिन बिछड जाना है ये कौन जनता है !
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आके देखलो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो !!
तू दूर हैं मुझसे और पास भी हैं,
तेरी कमी का एहसास भी हैं,
दोस्त तो हमारे लाखो हैं इस जहाँ में,
पर तू प्यारा भी है और खास भी हैं !!
जिंदगी की दौड़ में हम हार गए,
सारे गिले शिकवे हम पीछे छोड़ गए,
हमने हमारे अनमोल दोस्त को खो दिया,
या जिंदगी के सफर में सचमे हम हार गए!
इतनी सी है दुआ, के दुनिया,
खुशियों से भरी हो,
हमसफ़र हमें मिले ना मिले,
पर रास्ते दोस्तों से भरी हो !
कही अँधेरा तो कहीं शाम होगी, मेरी हर,
ख़ुशी आपके नाम होगी, कुछ माँग कर,
तो देखो दोस्त होंठों पर हँसी और हथेली,
पर मेरी जान होगी!
[Best] Happy Friendship Day Quotes For Wife in Hindi
दोस्ती के लिए एक विशेष दिन चुना गया हैं जिसे हम अंतरराष्ट्रीय मैत्री दिवस से मनाते हैं। अगस्त माहिने के पहले रविवार को हम फ्रेंडशिप डे से सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन लोग अपने यारो, दोस्तो, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, को दोस्ती बेल्ट लगाते हे। दोस्त के लिए तो पूरी जिंदगी कुर्बान कर देते हैं।
मेरे दोस्तों से मेरा रिश्ता दिल का है,
मगर इस बात का मेरे पास,
कोई सबूत नहीं है पर हर बार मुझे,
दोस्ती साबित करनी पड़े समझ लो फिर,
दोस्ती का कोई वजूद नहीं है!
यारों के बीच मैं कुछ तो सुनाना पड़ता है,
दुःख हटाकर मस्कुराना पड़ता हैं,
कभी उनके हम थे यार,
आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं!
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते के,
बिच नही आता, बल्कि वह तो आगे,
बढ़ने के लिये प्रेरित करता है!
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता !!
दोस्त बनाने का सबसे सही समय आपको,
उनकी जरुरत पड़ने से पहले बनाना है!
तेरी दोस्ती में हम सर को झुकाते हैं,
सबसे बढ़ कर, तुम पर जान लुटाते हैं!
जिंदगी के सफर मे हम गरीब क्या हुए,
वो दोस्त भी साथ छोड़ गए जो कभी करीब हुए,
जिंदगी भर साथ रहने की जो कसम खाते थे,
आज वो हमें बीच राह में छोड़के अनक़रीब हुए!
लाखों ने सजा दी हजारों ने रुलाया है,
तुम्हें छोड़कर मेरे दोस्त,
सारा शहर मेरे कब्र पर आया है!
हमने उस वेबफा से प्यार कर लिया,
सारे गम को अपने अंदर भर लिया,
और हमने जब आप जैसा दोस्त पा लिया,
तो सारे गम को चन्द लम्हो में भुला दिया!
अगर तू बेचे अपनी दोस्ती,
तो पहले खरीददार हम होंगे,
तुझे अपनी कीमत का अंदाज़ा न होगा,
पर तुझे पाकर इस जहां में सबसे खुशनसीब हम होंगे !!
जरा सा कोई समझा दो ना,
उसे मेरे पास कोई बुला दो ना,
नाराज नहीं होता वह अब मुझसे,
मेरा दोस्त मुझे लौटा दो ना!
जमाने की छोडिये हमे जमाने के साथ,
चलना नहीं आता हम आज भी बच्चे हैं,
हमें दोस्तों के बिना जीना नहीं आता!
मामूली ही थे “हम तो “
किसी कोयले की तरह,
मिले दोस्त ऐसे की,
जिनकी दोस्ती ने हिरा बना दिया..!
आशा ऐसी हो जो कामयाब होने को मजबूर करे,
रास्ता ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे!
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की हैं,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी !!
जहां मतलब होता है वहां,
दोस्ती नहीं होती और,
जहां दोस्ती होती है वहां,
मतलब नहीं होता!
ए दोस्त तू हमसे रुस्वा ना होना,
हमारा वक़्त ही तो है जो खराब है,
वो भी एक ना एक दिन बदल जायेगा,
बस हमेशा तुम हमारे साथ रहना!
खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ,
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
फिर भी कुछ अनमोल लोगो से दोस्ती रखता हूँ !!
जिंदगी का सफर बहुत अजीब होता है,
कभी मुश्किल तो कभी आसान होता है,
जब आप जैसे दोस्त हमें मिल जाएं,
तो कुछ मुश्किल नहीं सब आसान होता है!
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी।
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात हैं,
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ हैं,
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास हैं,
जिसके दम से रोशन ये सारी कायनात हैं !!
“दोस्ती “ होती है तीन लफ़्ज़ों की,
दो लफ़्ज़ “तुम “ एक लफ़्ज़ “मैं “..!
ज़िंदगी में बहुत मुश्किले हैं,
पर हर कोई सहारा अपना नहीं होता,
ज़िंदगी में बहुत दोस्त हैं,
पर हर कोई ख़ास हमारा नहीं होता,
पर जब से आप जैसा दोस्त मिला है,
और किसी को ख़ास बनाना गवारा नही होता!
एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,
एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,
एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है !!
सवाल पानी का नहीं, सवाल प्यास का हैं,
सवाल सांसो का नहीं, सवाल मौत का हैं,
दोस्त तो दुनिया में बहुत मिलते हैं,
सवाल दोस्ती का नहीं, सवाल भरोसे का हैं !!
कुदरत का नियम है मित्र और चित्र,
दिल से बनाओगे तो उनके रंग,
जरूर निखरआयेंगे!
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश,
क्यों हो मैने कहा दुनिया साथ दे न,
मेरा दोस्त तो साथ हैं !!
जितनी इज्जत “खुदा “कि है ,
उतनी इज्जत मेरे दिल मे मेरे “दोस्तो “कि है,
फर्क सिर्फ इतना है कि “खुदा एक कुदरत है “,
ओर “मेरे दोस्त मेरे लिये जन्नत “!
नफरत को हम प्यार देते हैं,
प्यार पे खुशियाँ वार देते हैं,
बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना,
ऐ दोस्त हम वादे पर ज़िन्दगी गुजार देते हैं !!
किसी ने पूछा इस दुनिया में आपका,
अपना कौन हैं, मैंने हंसकर कहा,
जो मेरा Status पढ़ रहा है!
न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता,
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता,
क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता!
हमने अपने नसीब से ज्यादा अपने दोस्तो पर भरोसा रखा हैं,
क्यूँकी नसीब तो बहुत बार बदला हैं,
लेकिन मेरे दोस्त अभी भी वही हैं !!
भले ही तुम कितने भी,
खुश क्यों ना हो पर,
जिंदगी में रौनक तो,
दोस्तों से ही आती है!
Suno मेरे प्यारे दोस्त !
“दोस्ती “ छाया देने वाले,
एक पेड़ की तरह होती है !
यारी भी क्या अजीब सी चीज़ होती है,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है,
जो पकड़ लेते है ज़िन्दगी में दामन इसका,
समझ लो के स्वर्ग उनके बिलकुल करीब होती है!
तेरे साथ में उड़ना, बोहोत भाता है,
हमें और कुछ ना इसके सिवा,
बेहतर आता है हमें !!
Search Related Posts,
- Happy Friendship Day Wishes Quotes in the Hindi language
- Happy Friendship Day Love Quotes in Hindi
- Happy Friendship Day 2022 Images Quotes in Hindi
- Happy Friendship Day Maa Quotes in Hindi
- Happy Friendship Day Wishes for Brother in Hindi
- Happy Friendship Day Motivational Quotes in Hindi